Indians personal data leak:
करोड़ो भारतियों का हुआ आधार कार्ड लीक, लोगो की पर्सनल जानकारी जैसे की फोन नंबर, नाम, आधार कार्ड नंबर और भी कई सारी डिटेल्स लीक हो
चुकी हैं इसे सरकार का बहुत ही बड़ा failure बताया जा रहा हौ और इस जानकारी को खुलेआम Dark Web पर बेचा जा रहा है इसमे हैकर
ने 81.5 करोड़ भारतीय यूजर्स के डेट ऑफ बर्थ, फोन नंबर, आधार नंबर और भी डिटेल्स सामने हैं
81.5cr indian data leak जाने क्या है पूरा मामला :
दरअसल ये डाटा जो लीक हुआ है इसका जो अनुमान लगाया जा रहा है की ये COVID-19 का डाटा है जो की सरकारी वैबसाइट ICMR से लीक
हुआ है और ये जो डाटा लीक हुआ है ये कैसे हुआ है इसके बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है फिर भी जब 81.5 करोड़ लोगो का जो डाटा लीक हुआ है तो इसमे सरकार का failure तो है
कौन है ये हैकर Indians personal data leak:
Dark Web पर pwn001 नाम के एक हैकर ने इस जानकारी के एड को डाला था इसके ad में आधार, फोन नंबर, तो छोड़ो पासपोर्ट जैसी जानकारी थी भारतियों की और हैकर ने ये दावा किया है की ये डाटा COVID-19 के दौरान ICMR द्वारा इकट्ठा की हुई जानकारी का हिस्सा है
किसने पता लगाया इस डाटा लीक की जानकारी को :
दरअसल इस डाटा लीक की शुरुआती जानकारी अमरीकी Cyber Security और Intelligence एजेंसी Resecutiy ने पता
लगाई थी उन्होने पता लगाया की इस लीक डाटा में 1 लाख files मौजूद हैं जिसमे भारतीय Users की डिटेल्स हैं उनके इस डाटा की
accurecy को चेक करने के लिए सरकारी पोर्टल पर वेरिफाई आधार फीचर का इस्तेमाल किया तो पता चला की ये सारी जानकारी सही है
हालांकि इस डाटा लीक पर अभी तक मिनिस्टरी और दूसरी किसी सरकारी agency का कोई जवाव नहीं आया है।
Elvish Yadav को मिली फोन पर धमकी मांगा 1 करोड़