Up farmer became rich by farming with seeds import from israel
इजरायल और हमास का युद्ध अभी जोरों शोरों पर है युद्ध बिलकुल भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है लेकिन अगर बात करी जाए फायदे की तो इजरायल से सबसे ज्यादा फाइदा इस उत्तर प्रदेश के एक किसान से कमाया है आइये जानते हैं की क्या है पूरा मामला
कैसे कमाया इजरायल से फायदा : Up farmer became rich :
इजरायल हमास युद्ध से पूरी दुनिया परेशान है युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा है लेकिन उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के लोढ़ा इलाके के रुस्तमपुर गाँव के रहने वाले किसान लब शर्मा को इजरायल ने मालामाल बना दिया है दरअसल लब शर्मा इजरायल से बाजरा का बीज मंगवाकर खेती कर रहे हैं और वो पिछले तीन साल से ऐसा कर रहे हैं और इस बीज से खेती काफी अच्छी हो रही है जैसे की देसी बीज से एक बीघा में 6-7 मन फसल पैदा होती है पर इजरायली बीज से एक बीघा में 22 – 24 मन फसल निकाल रही है पहले तो वो बाजरे की फसल को 46 बीघा में बो रहे थे पर उनका कहना है की अब वो इसको और भी बढ़ाएँगे
सरकार भी कर रही सपोर्ट : Up farmer became rich:
और अब तो भारत में मोटे अनाज की खेती को मोदी सरकार भी सपोर्ट कर रही है 31 अक्टूबर को कृषि फार्म में आयोजित मिलेटस महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे लब शर्मा ने अपने खेत में बोये हुए इजरायली बाजरा के बारे में बताया और वहाँ पर काफी संख्या में किसान मौजूद थे और उन्होने बाते की जैसे देसी बीज से 1 से 2 फीट की बाजरे की बाली निकलती है जबकी इजरायली बीज से 5 फीट लंबे बाजरे की बाली निकलती है आपको बता दें भारत में अब तेज़ी से मोटे अनाज की डिमांड बढ़ रही है