Elvish Yadav को मिली फोन पर धमकी मांगा 1 करोड़

Elvish Yadav Big Boss 

आखिर पकड़ा ही गया Elvish Yadav को धम्की देने वाला शख्स। दरअसल बिग बॉस OTT विजेता और मशहूर Youtuber Elvish Yadav जो की गुरुग्राम हरियाणा के रहने वाले हैं और वो Social Media पर बहुत ही Popular हैं। हाल में पिछले बुधवार को किसी ने उनसे फोन पर 1 करोड़ की रंगदारी की मांग की तब एल्विश यादव ने तुरंत उसकी जानकारी पुलिस को दी इस मामले की जांच करते हुए Gurugram के ACP अरुण दहिया ने बताया की 25 अक्टूबर को एल्विश यादव को किसी ने मैसेज करके 40 लाख रुपये पहले और बाद में एक करोड़ रुपये की मांग की थी।

पकड़ा गया आरोपी
हालांकि अब आरोपी को पकड़ लिया गया है उस आरोपी का नाम शाकिर मकरानी (24) है जिसे गुजरात से गिरफ्तार किया गया है आगे की जांच अभी चल रही है आरोपी से प्रारम्भिक जांच पड़ताल से अभी ये पता चल पाया है की वो आरटीओ Office में बतौर एजेंट काम करता है आरोपी ने Elvish Yadav की यूट्यूब पर विडियो देखी थी और मोटा पैसा छापने की नियत से ये प्लान बनाया था। और जो उसने 1400 रुपये की फर्जी सिम खरीदी थी उसको और उसके फोन को अब जप्त कर लिया गया है और अब आरोपी की servicing का काम चल रहा है

आप Elvish Yadav को कब से जानते हैं ?
क्या आप Big Boss आने से पहले Elvish Yadav को जानते थे ?
comments में अपनी राय जरूर दें

‘Tejas’ Box Office Collection Day 2 : शनिवार को भी पिट गई कंगना रनौत की फिल्म तेजस

1 thought on “Elvish Yadav को मिली फोन पर धमकी मांगा 1 करोड़”

Leave a Comment

%d bloggers like this: